PATNA : बिहार सरकार ने राज्यवासियों को बड़ी राहत देते हुए फ्री बिजली का ऐलान किया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि जुलाई महीने से 125 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। सरकार की इस पहल से लाखों उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ मिलेगा, ऊर्जा विभाग के अनुसार यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू की जा रही है और इसके तहत हर महीने पहले 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है, आगामी तीन वर्षों के भीतर लाखों घरों की छतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे। इससे न केवल बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, बल्कि उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी कम होगा। सीएम ने कहा हमारा लक्ष्य है कि हर घर को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा मिले, सौर ऊर्जा से पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा और ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी।