PM मोदी की सभा में हुआ खास वाकया…लड़के ने राम मंदिर की कलाकृति भेंट की, PM बोले- चिट्ठी लिखूंगा

Share

MOTIHARI : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी के गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने सभी का दिल जीत लिया, भाषण के बीच पीएम मोदी की नजर भीड़ में खड़े एक युवक पर पड़ी जो हाथ में राम मंदिर की खूबसूरत कलाकृति लिए खड़ा था।

प्रधानमंत्री ने मंच से ही उस युवक की सराहना करते हुए कहा यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है, क्या भव्य काम किया है। मुझे लगता है वो मुझे भेंट करना चाहते हैं, मैं मेरे एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के लोगों को भेजता हूं। आप उसमें अपना नाम-पता लिख देना, मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा..मैं आपका बहुत आभारी हूं। इस खास पल ने सभा में मौजूद लोगों को भावुक कर दिया, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जहां सीता माता का भजन होता है वहां राम मंदिर की कलाकृति मिलना उनके लिए गौरव की बात है।

बिहार को 7217 करोड़ की सौगात

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। इनमें सड़क, कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30), आरा बाईपास सहित कई सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के जरिए राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। कटिहार, कैमूर, बोधगया और चकाई जैसे क्षेत्रों में भी सड़क विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई है।

4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने 5385 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस

दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस

मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस

भारी सुरक्षा, उमड़ा जनसैलाब

गांधी मैदान में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, सभा स्थल पर भारी संख्या में लोग जुटे और प्रधानमंत्री के भाषण को ध्यान से सुना। एक ओर जहां योजनाओं की सौगात से लोग उत्साहित दिखे, वहीं युवक द्वारा भेंट की गई राम मंदिर की कलाकृति ने इस सभा को भावनात्मक और ऐतिहासिक बना दिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930