रांची: मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रेखा तिर्की को उच्च शिक्षा के लिए दिया 1 लाख रुपए का चेक, बड़ी अफसर बनने में करेंगी मदद

Share

RANCHI : झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर के मेसाल स्थित महादेव उरांव आवास पर 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय में राज्य स्तर पर छठा स्थान हासिल करने वाली रेखा तिर्की को सम्मानित किया। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रेखा की मां सीता उरांव को उनकी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

मंत्री ने कहा कि यह राशि रेखा की पढ़ाई में आने वाली आर्थिक बाधाओं को दूर करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से ही सफलता हासिल की जा सकती है और रेखा ने इस बात को सच कर दिखाया है। मंत्री ने रेखा के माता-पिता की मेहनत की भी सराहना की, जिन्होंने दिहाड़ी मजदूरी कर बेटी के सपनों को पूरा करने का जिम्मेदाराना कर्तव्य निभाया। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा आदिवासी समाज तभी आगे बढ़ेगा जब वह पढ़ेगा और लिखेगा। रेखा ने मांडर की बेटी के रूप में यह साबित कर दिखाया है कि मन में लगन और इच्छा शक्ति हो तो कोई भी परिस्थिति सफलता के रास्ते में बाधा नहीं बन सकती।

मंत्री ने रेखा के उज्ज्वल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग की भी बात कही और भरोसा जताया कि वे उसकी पढ़ाई और करियर में हर संभव मदद करेंगी ताकि वह बड़े अफसर बन सके। रेखा तिर्की ने कहा कि पहले अपने माता-पिता से शिक्षा के लिए पैसों की मांग करना उसे अच्छा नहीं लगता था, लेकिन मंत्री के इस सहयोग से उसकी राह आसान हो गई है। रेखा ने बताया कि वह भविष्य में अकाउंट्स ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहती है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930