हजारीबाग। उरीमारी थाना क्षेत्र में फायरिंग की साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियाें में एक महिला भी शामिल है। यह जानकारी बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिया। गिरफ्तार आरोपितों में लातेहार जिले के बालूमाथ के चमातू गांव निवासी राजदीप साव और हजारीबाग जिले के केरेडारी निवासी मुनिका कुमारी (20) शामिल है। इनके पास से पुलिस कार्बाइन एक,देशी पिस्टल दाे, जिंदा गोली पांच, एके-47 राइफल, मैगजीन चार, एसएलआर राइफल मैगजीन पांच, मोबाइल फोन 06, मोटरसाइकिल 01 (जेएच19डी-7532) बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 18 जनवरी को उरीमारी ओपी क्षेत्र में राहुल दुबे गिरोह की ओर से फायरिंग की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। इस दौरान एंटी क्राइम चेकिंग के क्रम में गिरोह के एक सक्रिय सदस्य राजदीप साव को पकड़ा गया। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि कुछ हथियार महिला आरोपित के घर में छिपाकर रखे गए थे, जहां छापेमारी कर शेष हथियार बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार राहुल दुबे और उसके सहयोगी आशीष साव के निर्देश पर उरीमारी क्षेत्र में कोलियरी कंपनी से रंगदारी की रकम नहीं देने पर फायरिंग की योजना बनाई गई थी।
गिरोह के सदस्य पहले कोलियरी क्षेत्र में रेकी कर रहे थे और शाम होने का इंतजार कर जंगल की ओर चले गए थे। इस संबंध में बड़कागांव (उरीमारी ओपी) में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।





