चांदी ने कर दी सबकी ‘चांदी’, 2026 में और चमक की उम्मीद

Share

देवास। क़ीमती धातुओं के बाज़ार में बीते एक साल के दौरान जबरदस्त हलचल देखने को मिली है। चांदी (सिल्वर धातु) ने जहां निवेशकों को रिकॉर्ड रिटर्न देकर सबका ध्यान खींचा तो वहीं सोना (पीली धातु) भी सुरक्षित निवेश के तौर पर मजबूती से चमकता रहा। चांदी के 2026 में और चमकने की उम्मीद है।

विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में भी दोनों धातुओं में तेजी का रुख बना रह सकता है। एक साल में चांदी का शानदार प्रदर्शन रहा और पिछले एक साल में चांदी ने निवेशकों को असाधारण रिटर्न दिया है। घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में 150 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई, जिससे यह सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली वस्तु में शामिल हो गई। औद्योगिक मांग, सीमित आपूर्ति और वैश्विक अनिश्चितताओं ने चांदी की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

क्यों बढ़ी चांदी की चमक

सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर से मजबूत औद्योगिक मांग, वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश की बढ़ती जरूरत, डॉलर और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्लाई का दबाव, इन सभी फैक्टर्स ने मिलकर चांदी को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया।

सोने ने भी दिया भरोसेमंद रिटर्न : चांदी के मुकाबले भले ही सोना थोड़ा पीछे रहा हो, लेकिन सोने ने भी 70 से 80 प्रतिशत तक का मजबूत रिटर्न दिया। भू, महंगाई की चिंता और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी ने सोने को लगातार सपोर्ट दिया। विशेषज्ञ मानते हैं कि सोना अब भी निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित हेज बना हुआ है।

सोना बनाम चांदी : निवेशकों की पसंद

ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए चांदी बेहतर विकल्प बनकर उभरी है। स्थिर और सुरक्षित रिटर्न चाहने वालों के लिए सोना अब भी भरोसेमंद है। यही वजह है कि कई निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दोनों धातुओं को जगह दे रहे हैं।

2026 का आउटलुक : आगे कितना जा सकती हैं कीमतें

चांदी के भाव नई रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छू सकते हैं, अगर औद्योगिक मांग और निवेशक रुचि बनी रहती है। सोने की कीमतों में भी आगे और मजबूती की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच।

विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही पिछले साल जैसी तेज रैली दोहराना मुश्किल हो, लेकिन दोनों धातुएं लंबी अवधि में निवेशकों को बेहतर रिटर्न देना जारी रख सकती हैं।

इस संबंध में माहेश्वरी ब्रोकिंग फर्म के रिसर्च एनालिस्ट कंचन माहेश्वरी का कहना है कि सोना और चांदी जोखिम के बाद भी निवेशकों की पहली पसंद बने हुए हैं अगर विश्वभर में आगे भी इस तरह का माहौल रहा तो इन धातुओं में और भी तेजी देखी जा सकती है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031