सारण। बिहार के सारण में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी को निशाना बनाया और उनसे एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों में पुलिसिया इकबाल को लेकर भारी आक्रोश है। पीड़ित व्यवसायी शैलेश कुमार के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एकमा शाखा से एक लाख रुपये निकालकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनका पीछा किया।
सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने उन्हें अचानक धक्का दिया। जब तक व्यवसायी कुछ समझ पाता अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके पॉकेट से रुपयों का बंडल निकाल लिया और तेज रफ्तार बाइक से रफूचक्कर हो गए। पीड़ित शैलेश कुमार ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मुझे ठकुआ मार दिया मैं हक्का- बक्का रह गया शोर मचाने और लोगों से मदद की गुहार लगाने तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की, पुलिस ने बैंक के आसपास और भागने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। संदिग्धों की पहचान के लिए हुलिए के आधार पर छापेमारी की जा रही है।
इस वारदात ने स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस लूट से आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने सरकार और प्रशासन से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है।





