कोडरमा के ग्रिजली विद्यालय में आयरन बायलर में धमाका, दो की हालत गम्भीर, पांच घायल

Share

कोडरमा। जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रिजली विद्यालय में मंगलवार को हादसा में विद्यालय के पांच कर्मी घायल हो गए हैं। सभी को केयर हॉस्पिटल झुमरीतिलैया में भर्ती कराया गया जिनमें दो की स्थिति गम्भीर है। घटना की जानकारी देते हुए घायल गुड्डू कुमार रजक ने बताया कि वे लोग ग्रिजली विद्यालय के लॉन्ड्री में काम करते हैं, जहां विद्यालय के आवासीय बच्चों व शिक्षकों के यूनिफार्म की धुलाई और प्रेस का काम होता है। नित्य दिन की तरह वे बुधवार को भी इसी कार्य में लगे हुए थे। इसी बीच कपड़े स्त्री करने के लिए रखा स्टीम बॉयलर अचानक से ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन कर्मी बॉयलर में रखे गर्म पानी की चपेट में आ गए। वे सभी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ कर्मी ब्लास्ट होने की वजह से कमरे में दूर जा गिरे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं उक्त कमरे में रखा सारा सामान तहस नहस हो गया। इसी बीच धमाके की आवाज सुनकर विद्यालय के कर्मी वहां पहुंचे और इनलोगों को विद्यालय के निजी वाहन से झुमरीतिलैया स्थित केयर अस्पताल ले जाया गया। इनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर घटना को लेकर गुड्डू रजक ने बताया कि यह घटना विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त बॉयलर काफी दिनों से खराब था, जिसको लेकर कई बार विद्यालय प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई थी। बावजूद उसे बदलकर नया मशीन लाने को छोड़कर वे लोग उसी की मरम्मती करवा कर कार्य कर रहे थे, जिसके कारण यह घटना घटित हो गई। वहीं विद्यालय के संचालक अविनाश सेठ ने बताया कि घटना घटित हुई है, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की स्थिति नाजुक है, जबकि बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है और उनका ईलाज जारी है।

उक्त घटना में गुड्डू रजक के अलावे लांड्री इंचार्ज राजेश सिंह, प्रमोद रजक, गौतम रजक, राजेश प्रसाद घायल हुए हैं। सभी घायल गया जी (बिहार) के बताए जा रहे हैं। इधर घटना के पश्चात विद्यालय में पढ़ने वाले अभिभावकों में भी खलबली मच गई और वे विद्यालय से संपर्क कर रहे हैं। कई अभिभावक विद्यालय जाकर अपने बच्चे का कुशल क्षेम जानने की कोशिश कर रहे हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031