धनबाद: धनबाद में कोयलांचल के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया । घर में अचानक लगी आग ने सो रहे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध महिला और 18 वर्षीय युवक (नानी-नाती) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गृहस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग स्वर्गीय कामता प्रसाद के घर में लगी। बताया जा रहा है कि उनकी 62 वर्षीय पत्नी चिंता मणि देवी रात में घर के अंदर सो रही थीं। ठंड से बचाव के लिए कमरे में हीटर जलाया गया था। इसी दौरान हीटर पर कंबल गिर गया, जिससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे कमरे में आग और धुआं फैल गया। धुएं और आग की चपेट में आने से चिंता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें बचाने के प्रयास में 18 वर्षीय नाती गोलू भी गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी भी मौत हो गई।

घर से उठती तेज लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुँची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस भीषण अग्निकांड में नानी और उनके 18 वर्षीय नाती की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गृहस्वामी कुंदन गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है





