बिहार चुनाव में भोजपुरी स्टार्स के बीच ताबड़तोड़ बयानबाज़ी, छपरा सीट बनी सियासी अखाड़ा

Share

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छपरा सीट पर भोजपुरी सिनेमा के स्टार नेताओं के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है। आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव पर एनडीए की ओर से पवन सिंह, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, मनोज तिवारी और रवि किशन चौतरफा हमले कर रहे हैं। वहीं खेसारी लाल यादव भी अकेले मैदान में डटे हुए हैं और लगातार पलटवार कर रहे हैं।

खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कभी मैं बोलता हूं कि पवन भैया के कारण यहां पर हूं दिनेश भैया के कारण यहां पर हूं तो भाई गाया और नाचा तो मैं था, राइटर तो मेरा था। अगर मैंने आपको आदर्श बना लिया तो इसका मतलब ये थोड़े है कि आप मेरे कर्मदाता और भगवान हो गए। आप बड़े भाई हैं लेकिन हर आदमी अपने कर्मों से बड़ा होता है, मैं पर्सनल टिप्पणी नहीं करता। वो बोलते हैं कि मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं, तो इसका क्या जवाब दूं। भाई मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं, लेकिन कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं।

खेसारी ने आगे कहा कि जब जनता विकास की बात करती है तो ये लोग उसे मंदिर-मस्जिद और सनातन के मुद्दों में उलझा देते हैं। उन्होंने कहा मेरे लिए पवन जी क्या बोले या रवि भैया क्या बोले, इससे विकास का कोई लेना-देना नहीं है। आप सरकार के काम पर चर्चा कीजिए, खेसारी पर नहीं। मैं किसी से डरता नहीं हूं, दिनेश भैया कहते हैं कि सांसद बनकर कुछ नहीं कर पाए मैं कहता हूं आप प्रधानमंत्री बनकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। करने वालों के पास काम होता है, नहीं करने वालों के पास बहाने।

वहीं खेसारी के बयान पर पवन सिंह ने भी पलटवार किया उन्होंने कहा ये क्या मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की? भाई मुझे पता है किसकी क्या सच्चाई है। अब हम कहें कि आपने स्टार बनने के नाम पर 500 जिंदगियां खराब की हैं, फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता वक्त आने पर सब कहूंगा। इधर बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने खेसारीलाल को ‘यदुमुल्ला’ कहकर संबोधित किया, जिस पर पवन सिंह ने निरहुआ का समर्थन करते हुए कहा कौन सी गलत बात कही है? ठीक ही तो कहा है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930