दुर्गा पूजा में रांची की ट्रैफिक व्यवस्था: जानकर ही निकलें पंडाल घूमने

Share

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ और जाम से बचने के लिए राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बड़े बदलाव किए गए हैं। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर कई पाबंदियां लागू रहेंगी और पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है।

भारी वाहनों पर पाबंदी

  • सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
  • केवल आवश्यक सामान ढोने वाले वाहन सुबह 4 बजे से 8 बजे तक शहर में आ-जा सकेंगे।
  • भारी वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट इन जगहों पर रहेंगे:
    • लॉ यूनिवर्सिटी, कांके
    • बोड़ेया रिंग रोड
    • बीआईटी रिंग रोड
    • खेलगांव से कोकर मार्ग
    • दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली, मकचुंद टोली मार्ग
    • रामपुर, खरसीदाग, ब्रीजफोर्ड स्कूल, सतरंजी स्कूल
    • बिरसा चौक और शहीद मैदान

निजी और यात्री वाहनों के लिए बदलाव

  • मेन रोड: कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक और सुजाता चौक तक प्रवेश बंद।
  • पिस्का मोड़ से रातू रोड: छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़ → पहाड़ी मंदिर → किशोरगंज चौक → हरमू चौक से होकर जाएंगी।
  • हरमू से रातू रोड: चारपहिया वाहन किशोरगंज चौक तक ही; दोपहिया वाहन पहाड़ी मंदिर → मीनाक्षी मोड़ → पिस्का मोड़ तक।
  • हरमू बाईपास रोड: छोटे चारपहिया वाहन बीजेपी कार्यालय → पीपर टोली → कटहल मोड़ → हेहल अंचल से जाएंगे।
  • कांके रोड: जाकिर हुसैन पार्क और रेडियम रोड होते हुए कचहरी चौक।
  • लालपुर चौक: कचहरी चौक तक केवल जेपीएससी दफ्तर तक ही।
  • बरियातू रोड: अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहन रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक।
  • डंगराटोली चौक: सर्जना चौक की ओर केवल मिशन चौक तक।
  • कोकर–लालपुर मार्ग: वन-वे रहेगा (लालपुर → कोकर सीधा, कोकर → लालपुर कांटाटोली होकर)।
  • कांटाटोली–सुजाता चौक: बहुबाजार → कर्बला चौक → रतन पीपी होकर।

पार्किंग की व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग बनाई गई है:

  • सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स
  • जिला स्कूल, बालकृष्ण स्कूल
  • मिशन चौक
  • रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़
  • साधु यादव मैदान
  • राम लखन यादव कॉलेज (खेलगांव)
  • न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड
  • बड़ा तालाब नदी ग्राउंड
  • दुर्गा मंदिर चौक (जायसवाल पेट्रोल पंप)
  • नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क
  • मुक्तिधाम–किशोरगंज रोड किनारा
  • हरमू मैदान, बरियातू मैदान
  • योगदा सत्संग मठ, संत जॉन स्कूल
  • कैंब्रियन स्कूल (CMPDI के पास)
  • शहीद मैदान (पुराना विधानसभा)

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थल का ही इस्तेमाल करें ताकि पंडाल घूमने का आनंद बिना किसी परेशानी के लिया जा सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031