प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पर तेजस्वी की चुटकी, राहुल गांधी ने कहा- ये बात मुझ पर भी लागू होती है, ठहाकों से गूंजा मंच

Share

PATNA : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हैं। अररिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा दिलचस्प पल देखने को मिला जिसने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा चिराग पासवान एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, जबकि हम जनता के हनुमान हैं। उन्होंने आगे कहा चिराग कोई मुद्दा नहीं हैं, मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए।

तेजस्वी की इस टिप्पणी पर जहां मौजूद लोग मुस्कराने लगे, वहीं राहुल गांधी ने तुरंत मजेदार अंदाज में जवाब दिया ये बात मुझ पर भी लागू होती है। राहुल के इस बयान के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस ठहाकों से गूंज उठी और माहौल एकदम हल्का हो गया। गौरतलब है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंच रही है, जहां वह जनसभाओं, संवाद और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मतदाताओं से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

इस यात्रा में महागठबंधन के प्रमुख नेता भी राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, जिससे विपक्षी एकजुटता का संदेश भी जनता तक पहुंच रहा है। इस हल्के-फुल्के और मानवीय पल ने न सिर्फ नेताओं को करीब लाया, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी थोड़ी मुस्कान फैला दी। सोशल मीडिया पर भी यह वाकया तेजी से वायरल हो रहा है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930