पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित विवादित पोस्ट करने को लेकर महाराष्ट्र और यूपी में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
- वहीं, यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
विवादित पोस्ट

22 अगस्त को पीएम मोदी के गया दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया था।
- कार्टून में पीएम मोदी को दुकानदार के रूप में दिखाया गया।
- दुकान पर लिखा था – “बयानबाजी की मशहूर दुकान”
- तेजस्वी ने पूछा था – “बिहार में एनडीए के 20 साल और पीएम मोदी के 11 साल के शासन का हिसाब कहाँ है?”
किन धाराओं में मामला दर्ज?
गढ़चिरौली पुलिस ने तेजस्वी यादव पर निम्न धाराओं में मामला दर्ज किया है:
- धारा 196(1)(A)(B)
- धारा 356(2)(3)
- धारा 352
- धारा 353(2)
तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया
कटिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा:
“एफआईआर से कौन डरता है? जुमला बोलना भी गुनाह हो गया है… उन्हें सच से डर लगता है… हमें किसी एफआईआर से डर नहीं लगता और हम सच बोलते हैं…”
बीजेपी का आरोप
शाहजहांपुर की बीजेपी महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव की अभद्र टिप्पणी से देशभर में आक्रोश है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।