GAYA : बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को उस समय करारा झटका लगा जब पार्टी के दो विधायक एनडीए के मंच पर नजर आए। नवादा से विधायक विभा देवी और राजौली से विधायक प्रकाश वीर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंच साझा करते दिखाई दिए।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में स्थानीय विधायकों को प्रोटोकॉल के तहत आमंत्रण भेजा जाता है, लेकिन चुनावी माहौल और मंच से आरजेडी पर हुए तीखे हमलों के बीच इन दोनों विधायकों की मौजूदगी को साधारण घटना नहीं माना जा रहा है। खासकर तब जब दोनों विधायक बीते कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं और कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयान भी दे चुके हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस घटनाक्रम ने आरजेडी के भीतर चल रहे असंतोष और संभावित टूट की अटकलों को हवा दे दी है। जहां एनडीए खेमा इसे अपनी रणनीतिक जीत मान रहा है, वहीं आरजेडी के लिए यह घटना बैकफुट पर ला देने वाली साबित हो रही है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग होकर एनडीए का दामन थामेंगे या फिर यह महज एक राजनीतिक संकेत था।