PATNA : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस के सात बहादुर पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता और उत्कृष्ट कार्य के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इन सम्मानित अधिकारियों में एक IPS अधिकारी, तीन सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं।
बाबू राम (IPS)
साकेत सौरभ (SI)
राम राज सिंह (SI)
तारबाबू यादव (SI)
संजय कुमार चौधरी (कांस्टेबल)
सुरेंद्र पासवान (कांस्टेबल)
विकास कुमार (कांस्टेबल)
इनके अतिरिक्त बिहार के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है
निलेश कुमार (DIG, सारण)
संजय सिंह (SP, ATS)
वहीं सराहनीय सेवा के लिए कई अन्य पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया है, जिनमें शामिल हैं
गरिमा मल्लिक (IG)
स्मिता सुमन (DIG)
राजेश रंजन (DIG)
बिमल क्षेत्री (हवलदार)
आशीष रंजन सिंह (ASI)
सर्वेश कुमार (कांस्टेबल)
यह सम्मान उन पुलिस अधिकारियों की निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और बहादुरी को सलाम है, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया है।