PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी ने कहा कि देश में वोट की चोरी खुलेआम हो रही है और यह सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोग जिस मोदी के करिश्मे की बात कर रहे हैं, वह दरअसल सुनियोजित चुनावी धांधली है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी RJD के साथ इसी तरह की साजिश हुई थी। उन्होंने दावा किया कि कई सीटों पर पार्टी को केवल 10, 20 या 100 वोटों के अंतर से हराया गया, जो वोटिंग में गड़बड़ी का संकेत देता है। तेजस्वी ने SIR सिस्टम को लेकर भी सवाल उठाए और बताया कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों को चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया था, वे अब कोर्ट में पेश हो रहे हैं। उन्होंने आयोग की निष्क्रियता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आयोग ने अब तक इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट बयान या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है।
तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर की बीजेपी मेयर निर्मला देवी और उनके देवरों के पास दो-दो EPIC (वोटर ID) नंबर होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोजेक्टर के जरिए वोटर लिस्ट के स्क्रीनशॉट और तस्वीरें दिखाईं, जिसमें बूथ नंबर 257 पर दिलीप कुमार और मनोज कुमार के नाम दो बार दर्ज थे। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को फायदा पहुँचाने के लिए जिंदा लोगों को मृत बताया जा रहा है और बीजेपी नेताओं के नाम एक से ज्यादा जगहों पर वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने एक और चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि गुजरात के लोग अब बिहार में वोट डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बिहार बीजेपी प्रभारी भीखूभाई दालसानिया का नाम लेते हुए कहा कि पहले वे गुजरात में वोटर थे, लेकिन अब उन्होंने वहाँ से नाम कटवा लिया है और बिहार में वोटर बनने की कोशिश कर रहे हैं।
तेजस्वी ने बीजेपी नेता विजय सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उन्होंने इस मामले का खुलासा नहीं किया होता तो विजय सिन्हा का नाम मतदाता सूची से नहीं कटता। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि विजय सिन्हा को केवल एक जिले से ही नोटिस क्यों मिला, जबकि उन्होंने दो जिलों में अपराध किए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ रहे हैं, चाहे वह नैतिक हो या अनैतिक। उन्होंने देश के लोकतंत्र को बचाने की अपील करते हुए कहा कि वोटरों को सतर्क रहने की जरूरत है।