PATNA : राज्य सरकार ने सभी सरकारी शिक्षकों और विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए ई-सर्विस बुक की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है। इससे प्रदेश के 5,65,427 शिक्षकों और अन्य स्टाफ का पूरा सेवा रिकॉर्ड अब डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगा। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
ई-सर्विस बुक में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति, वेतन, पदोन्नति, स्थानांतरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण, पुरस्कार, अवकाश समेत सभी जानकारियां दर्ज की जाएंगी। इसके अलावा सभी शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र भी इसमें संधारित किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने निर्देश दिया है कि सभी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक व अन्य सभी शिक्षकों का बायोमेट्रिक आधार सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिए गए थम्ब इम्प्रेशन और फोटोग्राफ का भी सत्यापन होगा। यह कार्य चरणबद्ध ढंग से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा संपन्न किया जाएगा। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रमाण पत्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।