बालू के धंधे में लिप्त योगेंद्र साव के बेटे की जमीन खरीद की ईडी जांच रिपोर्ट

Share

रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी के बेटे तथा बड़कागांव के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की आर्थिक गतिविधियों पर ईडी की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि अंकित राज ने बीते पांच वर्षों (2019-2023) के दौरान लगभग 1.70 करोड़ रुपये की कीमत वाली करीब आठ एकड़ जमीन खरीदी है।

ईडी की जांच में अहम खुलासे:

  • अंकित राज पर बालू के अवैध कारोबार में लिप्त रहने का आरोप है।
  • उनके नाम से मेसर्स अंकित राज सैंड स्टॉकयार्ड नाम की कंपनी पंजीकृत है।
  • इसके अलावा मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज और मां अष्टभुजा सिरामिक्स जैसी कंपनियों पर भी अंकित का नियंत्रण है।
  • इन कंपनियों के माध्यम से न सिर्फ बालू, बल्कि अन्य व्यापारों में भी भागीदारी पाई गई है।

जमीन खरीद का विस्तृत विवरण:

मौजा (हजारीबाग जिला)क्षेत्रफल (डिसमिल)दर्ज मूल्य (लाख रुपये में)
केरोडारी4210.00
नयाखाप20.697.00
नयाखाप9.319.00
केरेडारी3610.00
हुपाद1419.00
नवादा143.25
कैंटोनमेंट0875.00
सिकरी047.00
भदईखाप44.758.00
सादमपुर161.75
सादमपुर207.211.50
बहोरनपुर804.99
बहोरनपुर1237.80
बहोरनपुर1137.00
सादमपुर634.96

खरीद की समयसीमा:

  • 2019: 2 रजिस्ट्री
  • 2020: 1 रजिस्ट्री (नयाखाप – 9.31 डिसमिल – 9 लाख रुपये)
  • 2021: 4 रजिस्ट्री
  • 2022: 2 रजिस्ट्री
  • 2023: सर्वाधिक रजिस्ट्री

ईडी द्वारा की जा रही जांच के मुताबिक अंकित राज ने इन जमीनों की खरीद अपने नाम पर 15 सेल डीड के जरिए की है। जमीनों की कीमत भले ही दस्तावेजों में 1.70 करोड़ रुपये दर्शाई गई हो, लेकिन आशंका है कि वास्तविक बाजार मूल्य कहीं अधिक हो सकता है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031