धनबाद को मिलने जा रही बड़ी सौगात, लिलोरी मंदिर के पास बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

Share

कतरास में बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, 12 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण

धनबाद: धनबादवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिले के कतरास स्थित बाघमारा अंचल के लिलोरी मंदिर के पास अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनने जा रहा है। यह बस टर्मिनल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 (NH-32) से सटे स्थान पर बनाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।

बाघमारा अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो के अनुसार, टर्मिनल के लिए आवश्यक जमीन की पहचान कर ली गई है और संबंधित विभागों को रिपोर्ट सौंप दी गई है। यह बस टर्मिनल मोजा नंबर 239, खाता नंबर 312 और प्लॉट नंबर 1605 के अंतर्गत 12 एकड़ जमीन पर बनेगा, जो सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है।

यह स्थान रणनीतिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है। प्रस्तावित स्थल से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर NH-2 स्थित है, जो एक ओर कोलकाता और दूसरी ओर नई दिल्ली को जोड़ता है। वहीं, धनबाद शहर के बरटांड़ बस स्टैंड से यह स्थान केवल 20 किलोमीटर दूर है, और यह दूरी एक चौड़ी 8 लेन सड़क से तय की जा सकेगी। इस बस टर्मिनल से बोकारो और पुरुलिया जैसे प्रमुख शहरों से भी सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

सिर्फ यातायात ही नहीं, इस टर्मिनल के निर्माण से स्थानीय विकास को भी रफ्तार मिलेगी। कतरास, श्यामडीह, काको और राजगंज जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय व्यवसाय को नया जीवन मिलेगा। टर्मिनल के आसपास के इलाके पूरी तरह से जीवंत और गुलजार हो जाएंगे। इसके साथ ही प्रशासनिक ढांचे को भी मजबूती मिलने की संभावना है। यह परियोजना सिर्फ एक बस स्टैंड नहीं, बल्कि धनबाद के लोगों के लिए एक नया विकास द्वार साबित हो सकती है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930