सीवान के जसौली में पीएम मोदी की ऐतिहासिक जनसभा तैयारी की अंतिम चरण, 9518 करोड़ की योजनाओं का देंगे तोहफा

Share

PATNA : बिहार में एक बार फिर से इतिहास रचने की तैयारी है। 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान जिले के जसौली गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम को लेकर पूरे सारण प्रमंडल सहित राज्यभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति विशेष लगाव और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राज्य को करीब ₹9518 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की महत्वपूर्ण परियोजना भी शामिल है, जिससे बिहार के कई जिलों की गरीब आबादी को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।

60 हजार क्षमता वाले पांच शेड, तैयारियों में जुटा प्रशासन

प्रधानमंत्री की जनसभा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हैं। जसौली में जनसभा स्थल पर पांच विशाल शेड लगाए जा रहे हैं, जिनमें से हर एक में लगभग 60 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, बैठने, पेयजल, शौचालय और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन व पार्टी पदाधिकारियों की लगातार निगरानी जारी है, तैयारियों की समीक्षा देर रात तक की जा रही है।

एनडीए पार्ट 3 के गठन के बाद पीएम का छठा बिहार दौरा

गौरतलब है कि केंद्र में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के गठन के बाद यह प्रधानमंत्री का छठा बिहार दौरा होगा। इससे पहले वे दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर और विक्रमगंज का दौरा कर चुके हैं। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर यात्रा बिहार के लिए विकास की नई दिशा लेकर आती है। इस बार भी उनके दौरे से राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।

सारण, सीवान और गोपालगंज से उमड़ेगा जनसैलाब

सीवान में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सारण प्रमंडल के कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता तक में उत्साह चरम पर है। पार्टी की जिला और राज्य स्तरीय टीमें इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं। भाजपा के छोटे-बड़े सभी नेताओं ने जनसभा की सफलता की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930