स्पीड लिमिट तोड़ी, तो अब बचना मुश्किल: राजधानी पटना में लगे ऑटोमैटिक कैमरे, ओवर स्पीडिंग पर सीधे कटेगा चालान

Share

PATNA : राजधानी पटना में तेज रफ्तार वाहनों पर अब लगाम लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यातायात विभाग ने शहर की आठ प्रमुख जगहों पर हाई-टेक ऑटोमैटिक स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों की मदद से ओवर स्पीडिंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।

किन जगहों पर लगे हैं कैमरे ?

स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे जिन प्रमुख स्थलों पर लगाए गए हैं, उनमें शिवपुरी, मरीन ड्राइव (सभ्यता द्वार के पास), एलसीटी घाट, न्यू बाइपास, अटल पथ, लालजी टोला, दीघा गोलंबर, एम्स गोलंबर और हज भवन के आसपास के इलाके शामिल हैं।

कैसे काम करेगा यह सिस्टम ?

इन कैमरों में ऐसी तकनीक लगाई गई है जो 24 घंटे निगरानी करने में सक्षम है। यदि कोई वाहन चालक 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चलाता है, तो उसका नंबर प्लेट स्कैन कर ऑटोमैटिक चालान जनरेट हो जाएगा। यह चालान वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संबंधित मालिक के पते पर भेजा जाएगा या फिर ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगा।बाइकर्स गैंग पर भी लगामशहर में बेतहाशा रफ्तार से स्टंट करने वाले बाइकर्स गैंग के उत्पात को देखते हुए यह कदम काफी अहम माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इससे सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930