सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: पटना इनकम टैक्स ऑफिस और झारखंड में रिश्वतखोरी के मामलों में छापेमारी और गिरफ्तारियां

Share

पटना: सीबीआई ने मंगलवार शाम को पटना स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी की टीम ने ऑफिस में कार्यरत दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिसमें एक “इन्वेंशन टीम” का इंस्पेक्टर और एक मल्टीटास्किंग स्टाफ शामिल हैं। इस छापेमारी की खबर से आयकर विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, आयकर कार्यालय के अधिकारियों की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को इन कर्मचारियों के खिलाफ पहले से ही पुख्ता सबूत प्राप्त थे, जिसके बाद यह छापा मारा गया। कार्रवाई किस विशेष केस के तहत की गई है, इस पर सीबीआई ने अभी कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है।

झारखंड में भी सीबीआई का शिकंजा:
इधर, झारखंड में भी एक बड़ी रिश्वतखोरी की कार्रवाई में सीबीआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के विवाद समाधान बोर्ड के सदस्य और दो उप प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है। इन पर निजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए 10 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने का आरोप है।

गिरफ्तार आरोपियों में:

  • पूर्व इंजीनियर राकेश भसीन (विवाद समाधान बोर्ड सदस्य)
  • स्वतंत्र गौरव (NHAI उप प्रबंधक)
  • विश्वजीत सिंह (NHAI उप प्रबंधक)

इन सभी पर झारखंड में एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत निजी कंपनी से घूस लेने का आरोप है।
सीबीआई की इन कार्रवाइयों ने सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। पटना और झारखंड में एक ही दिन की गई ये छापेमारी यह दर्शाती है कि जांच एजेंसी अब उच्च स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसने को तैयार है। आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031