समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय में मंगलवार को निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी टीम ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और क्लर्क को 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी.
जानकारी के मुताबिक शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने आरोपों को वेरिफाई किया और कार्रवाई करते हुए दलसिंहसराय के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार और लिपिक ललन कुमार को 40 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. निगरानी की टीम ने दोनों आरोपियों को दलसिंहसराय से लेकर पटना के लिए रवाना हो गई है. इस कार्रवाई के बाद अनुमंडल कृषि कार्यालय में हड़कंप मच गया.
Post Views: 39





