सुलतानगंज/देवघर:सावन की पहली सोमवारी पर श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ शिवभक्ति के जोश और आस्था के संग हुआ। उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरने के लिए रविवार रात से ही सुलतानगंज में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नमामि गंगे घाट ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारों से गूंजता रहा।
गंगा घाट पर उमड़ी भीड़, कांवरियों की लंबी कतार
अजगैबीनगरी सुलतानगंज में रविवार शाम से ही कांवरियों का जत्था पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह होते ही गंगा घाट पर स्नान और जलभरण के लिए लंबी कतारें लग गईं। कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, रविवार रात 10 बजे तक 1,67,409 कांवरिये जल भरकर बाबाधाम के लिए रवाना हो चुके थे।
डाकबमों का जोश भी चरम पर
रविवार रात तक 100 से अधिक महिला डाकबम और 4,000 से ज्यादा पुरुष डाकबम भी जल लेकर देवघर की ओर दौड़ पड़े। कांवरियों की इस भीड़ के कारण कांवरिया पथ पूरी तरह भक्तों से भर गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस निगरानी में घाट
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए गंगा घाट पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत स्वयं सुलतानगंज में डेरा डाले हुए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
बाबा मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में भी सोमवार सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजता रहा।

कांवरिया पथ पर छाया उत्साह, मौसम ने ली करवट
कांवरिया पथ पर जगह-जगह तीखी धूप और हल्की छांव के बीच श्रद्धालु जयकारों के साथ अपनी पदयात्रा जारी रखे हुए हैं। सावन की पहली सोमवारी पर आस्था और भक्ति का यह महासागर हर साल की तरह इस बार भी अद्भुत नजारा पेश कर रहा है।