देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंच रही हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे को यादगार बनाने पर बल देते हुए हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को समय रहते चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने अबाधित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, राष्ट्रपति के आने-जाने वाले मार्ग पर लगे लैम्प पोस्ट, गैबियन वॉल और सड़क की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इस दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा चार आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में की जाएगी, जिसमें आइबी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी शामिल होंगे।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जिम्मेदारी दी जाए। मंच और कार्यक्रम स्थलों की समुचित व्यवस्था संबंधित विभागों को सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य निर्देशों का सारांश
- पब्लिक एड्रेस सिस्टम: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिम्मेदार होगा।
- मंच और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था: संबंधित विभाग समय पर सुनिश्चित करेंगे।
- एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं: सभी संबंधित विभागों को तैयारी पूरी करने के निर्देश।