रांची: बिरसा मुंडा हवाई अड्डे की सुरक्षा पर अनधिकृत वाहनों से खतरा बढ़ गया है। एयरपोर्ट परिसर के प्रवेश और निकास मार्ग से लेकर हिनू चौक तक दर्जनों वाहनों की अवैध पार्किंग पर रांची एयरपोर्ट प्रबंधन, CISF और सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जताई है। कुल 90 संदिग्ध वाहनों की सूची जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को सौंप दी गई है।
सुरक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि टर्मिनल भवन के सामने से मौसम विभाग दफ्तर तक सड़क के दोनों ओर खड़ी अनधिकृत गाड़ियां कभी भी सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकती हैं। खासकर, वीवीआईपी मूवमेंट भी इससे प्रभावित हो रहा है।
दिल्ली विस्फोट के बाद बढ़ी कड़ाई
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई वाहन विस्फोट की घटना के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की गई। बैठक में SSP समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। निर्णय लिया गया कि:
- एक माह तक अवैध वाहनों को टो-अवे कर हटाया जाए
- संचालकों पर उचित जुर्माना लगाया जाए
- एयरपोर्ट के आसपास खड़ी गाड़ियों की दैनिक मॉनिटरिंग हो
- पार्किंग में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख्त जांच की जाए
कई बार मिल चुकी है धमकी, सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी
रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पूर्व में कई बार मिल चुकी है। पिछले वर्ष विस्तारा एयरलाइंस को उड़ाने की धमकी एक्स हैंडल के माध्यम से मिली थी। इससे पहले भी 11 मई, 22 अक्टूबर, 25 सितंबर को धमकी संदेश प्राप्त हुए थे। इस वर्ष भी दो धमकियां मिल चुकी हैं।
अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल होने के बाद एयरपोर्ट पर:
- CISF ने सुरक्षा और बढ़ाई है
- हर संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है
- क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की तैनाती की तैयारी
- आपात स्थितियों के लिए आइसोलेशन बे निर्माण की प्रक्रिया शुरू
एयरपोर्ट डायरेक्टर का बयान
विनोद कुमार, डायरेक्टर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ने कहा, “दिल्ली घटना के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की गई है। अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। एयरपोर्ट अतिसंवेदनशील कैटेगरी में है और CISF ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।”





