रक्सौल पुलिस को बड़ी सफलता: बाइक चोर गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 4 बाइक बरामद

Share

पूर्वी चंपारण। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 8 सदस्यो को पकड़ा है। उनके पास से चोरी की 4 बाइक जब्त की गई है।

पुलिस टीम ने रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद के नेतृत्व में रक्सौल के साथ ही पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न क्षेत्रो में छापेमारी करते हुए बाइक चोरी के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रक्सौल शहर के नागा रोड स्थित बाबा मठिया के पास कोई चोरी की अपाचे बाइक बेचने आया है।

सूचना के आलोक में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पलनवा थाना क्षेत्र के जैतापुर निवासी चंदन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह तथा नगर परिषद क्षेत्र के प्रभु राय के पुत्र विशाल कुमार को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए भेलाही थाना क्षेत्र के जयमंगलपुर निवासी विनय कुमार के पुत्र मुन्ना कुमार, डंकन रोड निवासी मुकेश सिंह के पुत्र सोनू सिंह, हरैया थाना क्षेत्र के पनटोका निवासी श्याम पटेल के पुत्र बबलू कुमार,पश्चिमी चंपारण के बलथर थाना क्षेत्र के प्रमोद सिंह के पुत्र सोनू सिंह, पलनवा थाना क्षेत्र के सौनाहा निवासी सोनेलाल यादव के पुत्र रवि कुमार यादव तथा हरैया थाना क्षेत्र के सिंघपुर निवासी मुमताज मियां के पुत्र जहीर आलम को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार बाइक और 6 मोबाइल बरामद किया है।बरामद बाइको में दो बाइक बिना नंबर प्लेट का है। वही पकड़े गये लोगो में अभिषेक सिंह व विशाल कुमार का अपराधिक इतिहास है,अभिषेक के विरूद्ध रक्सौल थाना में चोरी के तीन जबकि विशाल के विरूद्ध चोरी के दो मामले दर्ज है।

पुलिस पकड़े गये सभी चोरो के विरूद्ध अग्रतर कारवाई में जुटी है। छापामारी दल में डीएसपी मनीष आनंद के अलावे रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार,एसआई रवि कुमार, कृष्णमुरारी जितेन्द्र कुमार, रक्सौल थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031