रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज 22 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल चार कार्य दिवस निर्धारित हैं। सत्र से पहले स्पेशल ब्रांच ने एक सुरक्षा रिपोर्ट जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा पर खतरे की आशंका जताई गई है। यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी गई है।
स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में क्या कहा गया?
रिपोर्ट के अनुसार मंत्री और विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से सड़क या रेल मार्ग से रांची पहुंचेंगे और बीच-बीच में बंदी या अन्य परिस्थितियों में वापस भी जा सकते हैं। ऐसे में पूर्व में घटित नक्सली और आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर कुछ असुरक्षित इलाकों में उग्रवादियों और अपराधियों द्वारा हमला किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
इसी को देखते हुए सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बढ़ाने और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 26 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हुआ था, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब 22 अगस्त से यह पूरक मानसून सत्र दोबारा शुरू किया जा रहा है। इस बार का सत्र विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच कई अहम मुद्दों पर टकराव का गवाह बनने की संभावना है, लेकिन सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता ने सरकार और पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ा दी है।