भाजपा के 13 मंडलों में नए अध्यक्षों का हुआ चयन, उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव

Share

पश्चिमी सिंहभूम। भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया उत्साहपूर्ण माहौल में पूरी हुई। जिला अध्यक्ष संजय पांडे की नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, चुनाव प्रभारी अशोक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुुबिद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गीता बालमुचू और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रताप कटिहार महतो ने किया।

चयन प्रक्रिया के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही और शांतिपूर्ण माहौल में सभी 13 मंडलों के नए अध्यक्षों और प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। झीकपानी से दिलीप कुमार महतो, हाटगम्हरिया से बृजमोहन चतोम्बा, चाईबासा नगर से राकेश पोद्दार, तांतनगर से योगेश्वर सवैया, कुमारडुंगी से रामेश्वर सिंकु, मंझारी से सिद्धार्थ गोप, मझगांव से पीतांबर राउत, जैतगढ़ से अर्जुन सरदार, नोवामुंडी से चंद्र मोहन गोप, छोटा नागरा से नीमा लुगुन, आनंदपुर से उमेश रवानी, मनोहरपुर से बहनु तिर्की और चक्रधरपुर से दुर्योधन प्रधान को नए मंडल अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को माला और पटटा पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक सक्रिय रूप से पहुंचाने की अपील भी की गई।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031