देवघर : बाबानगरी देवघर में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 दिसम्बर को इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इससे पूर्व सोमवार को नये भवन का गृहप्रवेश का पूजा हुआ है.
आज सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि इतना बड़ा कार्यालय हम लोगों को मिला और देवघर जिला के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और इस कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा होना है. इसकी भी तैयारियां जोरों पर है.
वहीं भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी और पूर्व राज्यसभा सांसद की पत्नी विशाखा सिंह ने कहा कि देवघर में यह भव्य कार्यालय बना है, यह बहुत ही खुशी की बात है. इसके लिए मैं अपने शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं.





