बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र स्थित बिरहोरडेरा जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, जबकि कोबरा-209 बटालियन का एक बहादुर जवान शहीद हो गया। घटना के बाद से सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस अन्य नक्सलियों की तलाश में इलाके को खंगाल रही है।
कैसे हुई मुठभेड़?
- पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली बिरहोरडेरा के जंगलों में छिपे हैं।
- इस इनपुट पर पुलिस व कोबरा-209 बटालियन की टीम ने सुबह लगभग 6 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
- इस दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच आमना-सामना हो गया और दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
दो नक्सली ढेर, एक वर्दी में
- मुठभेड़ के बाद मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
- इनमें से एक उग्रवादी वर्दी में था जबकि दूसरा सिविल ड्रेस में।
- घटनास्थल से एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं।
शहीद हुआ कोबरा जवान
- मुठभेड़ के दौरान कोबरा-209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ।
- जवान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इलाके में हाई अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी
- इस मुठभेड़ के बाद से इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
- पुलिस और सुरक्षा बलों का सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
- माना जा रहा है कि आसपास के जंगलों में अन्य नक्सली अब भी छिपे हो सकते हैं।
Post Views: 100