पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले में बिक्रम लॉक कैनाल बैंक सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने परिसर का निरीक्षण कर परियोजना की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यह परियोजना जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। अधिकारियों ने बताया कि 2 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना पटना जिले में मुख्य नहर के किनारे जल संसाधन की भूमि पर स्थापित की गई है। इसे निजी कंपनी द्वारा विकसित किया गया है और 25 वर्षों तक ऊर्जा विभाग को 3.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा उत्पादन से पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता घटेगी, पर्यावरण को लाभ मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि नहरों, बांधों, नदियों और तटबंधों के किनारे खाली पड़े स्थलों पर बड़े पैमाने पर सौर संयंत्र लगाए जा रहे हैं। परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और उन्हें सस्ती व स्वच्छ बिजली उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री को राज्य की अन्य सौर परियोजनाओं की स्थिति पर प्रस्तुति दी। मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम.और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
