पटना: राजधानी पटना में रविवार को अपराधियों ने कानून के एक सेवक को ही निशाना बना डाला। वकील जितेंद्र कुमार महतो की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
चाय पीकर लौट रहे थे वकील, तभी हुई फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र महतो रविवार दोपहर अपने मोहमदपुर स्थित घर से रोज की तरह चाय पीने निकले थे। लौटते समय जैसे ही वह सड़क पर पहुंचे, हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां दाग दीं। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए हैं। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को परिजनों ने PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोर्ट से दूरी, प्रॉपर्टी में रुचि
परिजनों के अनुसार, जितेंद्र महतो पिछले दो वर्षों से अदालत नहीं जा रहे थे। उन्होंने कई दुकानें किराए पर दे रखी थीं और प्रॉपर्टी कारोबार में सक्रिय थे। ऐसे में हत्या के पीछे जमीन या प्रॉपर्टी विवाद की आशंका जताई जा रही है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ले में दहशत का माहौल
इस हत्या के बाद मोहमदपुर इलाके में दहशत और सन्नाटा छा गया है। लोग इस बात से हैरान हैं कि दिनदहाड़े अपराधियों ने बीच सड़क पर इस तरह की वारदात को कैसे अंजाम दे दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों में गुस्सा भी देखा गया।