पटना: पटना में बहुचर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार एसटीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता से सटे न्यू टाउन इलाके से पांच आरोपियों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया। इनमें से चार शूटर बताए जा रहे हैं, जबकि एक अन्य आरोपी की भूमिका साजिशकर्ता या मददगार की रही है, जिसे जांच के बाद स्पष्ट किया जाएगा।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिली सफलता
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपी न्यू टाउन स्थित एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में छिपे हुए थे। इनकी मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के नाम सामने नहीं आए हैं।
वारदात की पूरी कहानी
यह हत्याकांड पटना के पारस अस्पताल में 4 जुलाई को हुआ था, जहां बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को हथियारबंद पांच बदमाशों ने अस्पताल के भीतर घुसकर गोलियों से भून डाला था। यह हमला दिनदहाड़े हुआ और इससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी।
पुलिस की कार्रवाई
हत्या के बाद बिहार पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया। एसटीएफ को सूचना मिली कि आरोपी पश्चिम बंगाल भाग गए हैं। इसके बाद बंगाल पुलिस से संपर्क कर साझा ऑपरेशन चलाया गया और आखिरकार सफलता मिली।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की साजिश, हथियारों की व्यवस्था, और शूटरों की भूमिका जैसे बिंदुओं पर जांच जारी है। जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।