देवघर/पटना: श्रावणी मेला के दौरान अगर आप किसी कारणवश बाबा बैद्यनाथ धाम नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। भारतीय डाक विभाग की अनूठी पहल ‘प्रसादम् सेवा’ के जरिए अब भोलेनाथ का प्रसाद घर बैठे ही मिल सकता है।
देशभर से लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं। लेकिन कई भक्त, जो शारीरिक अक्षमता, वृद्धावस्था या अन्य व्यस्तताओं के चलते देवघर नहीं आ पा रहे, उनके लिए यह सेवा एक वरदान साबित हो रही है।
क्या है ‘प्रसादम् सेवा’?
‘प्रसादम् सेवा’ भारतीय डाक विभाग की एक विशेष योजना है, जिसके तहत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के प्रसाद को डाक द्वारा श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाया जाता है। यह सेवा जून 2021 में कोरोना काल के दौरान शुरू की गई थी। पहला ऑर्डर 26 जून 2021 को देवघर डाकघर से बुक किया गया था।
किन मंदिरों के लिए उपलब्ध है यह सेवा?
देशभर के 57 प्रमुख मंदिर इस सेवा में सूचीबद्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
- बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर, झारखंड)
- मां छिन्नमस्तिका मंदिर (रजरप्पा, झारखंड)
- काशी विश्वनाथ (वाराणसी)
- हनुमानगढ़ी (अयोध्या)
- तिरुमाला मंदिर (आंध्र प्रदेश) आदि।
कैसे बुक करें ‘प्रसादम् सेवा’?
- अपने नजदीकी डाकघर जाएं।
- वहां के पोस्टमास्टर से संपर्क कर इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (e-MO) के जरिए ‘प्रसादम् सेवा’ की बुकिंग कराएं।
- सेवा बुक होने के तीन से चार दिनों के भीतर, संबंधित मंदिर से प्रसाद आपके घर तक डाक विभाग द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
डाक विभाग के अनुसार, झारखंड सहित देश के कई राज्यों से नियमित रूप से प्रसाद के ऑर्डर मिल रहे हैं। श्रावण मास में इस सेवा की मांग कई गुना बढ़ गई है।
अब भक्ति में दूरी नहीं—बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और प्रसाद की अनुभूति ‘प्रसादम् सेवा’ से आपके द्वार तक पहुंच रही है। यदि आप इस श्रावण मेले में देवघर नहीं आ पा रहे हैं, तो इस सेवा का लाभ उठाकर भोलेनाथ का आशीर्वाद घर बैठे प्राप्त करें।