‘धुरंधर’ की आंधी में उड़ी कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’

Share

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ तूफान बनकर छाई हुई है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दमदार एक्शन, मजबूत कहानी और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने मिलकर ‘धुरंधर’ को साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की कतार में खड़ा कर दिया है। इसी बीच 12 दिसंबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन रणवीर की फिल्म के आगे उसकी रफ्तार बेहद धीमी नजर आई।

आठवें दिन भी ‘धुरंधर’ का जलवा

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘धुरंधर’ ने रिलीज के आठवें दिन यानी पहले शुक्रवार को 32 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 239.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। महज एक हफ्ते में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी यह फिल्म अब तेजी से 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।

‘धुरंधर’ के बाद अब सीक्वल की तैयारी

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रणवीर सिंह के साथ फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बीच निर्माताओं ने ‘धुरंधर पार्ट 2’ का भी ऐलान कर दिया है, जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

कपिल शर्मा की फिल्म रही फीकी

वहीं कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। पहले दिन फिल्म महज 1.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी। ‘धुरंधर’ की आंधी में कपिल की फिल्म पूरी तरह दबती नजर आ रही है, हालांकि मेकर्स को वीकेंड से थोड़ी बहुत रिकवरी की उम्मीद है।

‘शोले द फाइनल कट’ की री-रिलीज

इधर क्लासिक फिल्म ‘शोले’ की री-रिलीज भी चर्चा में रही। 4K रिस्टोरेशन और ओरिजनल एंडिंग के साथ दोबारा रिलीज हुई ‘शोले द फाइनल कट’ ने पहले दिन 27 लाख रुपये की कमाई की। करीब 2.5 करोड़ रुपये के बजट में तैयार इस संस्करण को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031