धनबाद: राष्ट्रपति दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में, सुरक्षा व प्रोटोकॉल पर सख्त निगरानी

Share

धनबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक अगस्त को प्रस्तावित धनबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है। दौरे के तहत IIT-ISM में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। विशेष रूप से एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन की सफाई, वॉल पेंटिंग, बैरिकेडिंग, ड्रॉपगेट, हेलीपैड और हाई मास्ट लाइट की स्थिति का जायजा लिया गया। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

डीसी व एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) को मजिस्ट्रेट की तैनाती और सुरक्षाबलों की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मुख्य द्वार, मंच, डी-एरिया, ग्रीन हाउस, मेडिकल रूम, मीडिया गैलरी, सीटिंग अरेंजमेंट, गेस्ट हाउस व सेफ हाउस की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं।

व्यवस्थाओं की समीक्षा

  • कंट्रोल रूम की स्थापना
  • मेडिकल टीम की तैनाती
  • पार्किंग व्यवस्था व साइनबोर्ड
  • CCTV निगरानी और फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल

बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031