देश में फिर बढ़ने लगे कोविड के मामले, 24 घंटे में 276 नए केस दर्ज

Share

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटों के भीतर 276 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 4,302 तक पहुँच गई है। इनमें सबसे ज़्यादा 1,373 केस केरल में पाए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 510, गुजरात में 461 और पश्चिम बंगाल में 432 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में भी 457 केस दर्ज किए गए, जो कि चिंता का विषय है।

मौतों का आंकड़ा: देश में अब तक 44 कोविड संबंधित मौतें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14 मौतें दर्ज की गई हैं। बीते 24 घंटे में 7 नई मौतें हुईं, जिनमें से 4 महाराष्ट्र में,1 गुजरात और 1 दिल्ली में दर्ज की गईं।

केंद्र सरकार अलर्ट मोड में

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में 2 और 3 जून को तकनीकी समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में शामिल हुए:
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ
ईएमआर (आपातकालीन प्रबंधन प्रतिक्रिया)
एनसीडीसी
केंद्र सरकार के दिल्ली स्थित अस्पताल
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि

फोकस में गंभीर श्वसन संक्रमण और ILI

राज्य और जिला निगरानी टीमें इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर श्वसन बीमारी (SARI) पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
अस्पताल में भर्ती हर गंभीर श्वसन रोगी की कोविड जांच की सिफारिश की गई है। पॉजिटिव आए नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है, ताकि किसी नए वैरिएंट की पहचान की जा सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031