दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज तैयार: कटरा से श्रीनगर तक अब होगी तेज़ यात्रा, चिनाब पर लहराया विकास

Share

6 जून को पीएम नरेंद्र मोदी इसका भव्य उद्घाटन करेंगे और साथ ही कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल आर्क रेलवे ब्रिज अब पूरी तरह तैयार हो गया है। इस भव्य इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट को बनने में पूरे 20 साल लगे। अब कटरा से श्रीनगर तक की यात्रा और तेज़ व आसान हो जाएगी। हालांकि कश्मीरियों ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है – “थोड़ा कम हिला लो हमें।” वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है, “कटरा में उतरना, फिर दो घंटे की सुरक्षा जांच, फिर ट्रेन – मतलब वंदे भारत से नहीं, वेटिंग भारत से सफर होगा। ट्रेन तो फास्ट है, लेकिन सिक्योरिटी लाइन में ‘कछुआ मॉडल’ अभी भी जारी है।”

चिनाब ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है, जो कि Eiffel Tower से भी 35 मीटर ज्यादा है। यह भारत की सबसे ऊंची रेलवे ब्रिज परियोजना है, जो हर मौसम में चलने वाली 272 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का हिस्सा है। 1.3 किलोमीटर लंबे इस आर्क-स्टाइल ब्रिज को देखकर इंजीनियर्स ने गर्व से कहा – “मम्मी देखो, मैंने भी कुछ बड़ा बनाया है!”

इस परियोजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ₹46,000 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की नींव भी रखेंगे। यानी अब कटरा सिर्फ दर्शन का केंद्र नहीं रहेगा, बल्कि यहां ‘विकास एक्सप्रेस’ का भी स्टॉप होगा। लोग कहने लगे हैं – “रामलला के साथ अब रेललला भी पहुंच रहे हैं!” ब्रिज बन गया, ट्रेन चल पड़ी, अब कनेक्टिविटी बोले – ‘जय श्री राम और जय श्री रफ्तार!’

भारत के सबसे कठिन भौगोलिक इलाकों में बनी यह परियोजना केवल एक ब्रिज नहीं, बल्कि यह विकास, कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भरता की ऊंचाई का प्रतीक बन चुकी है। और अब जब कोई पूछे “कश्मीर कितनी दूर है?”, तो बस कह दीजिए – “बस एक ब्रिज की दूरी पर।”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031