नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल को फोन पर धमकी दी गई, जबकि द इंडियन स्कूल और एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को ई-मेल के जरिए धमकी भेजी गई।
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड समेत कई टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों को खाली कराया और तलाशी अभियान शुरू किया।
स्कूल प्रशासन ने माता-पिता को तुरंत नोटिस भेजकर बच्चों को सुरक्षित रूप से ले जाने का अनुरोध किया। द इंडियन स्कूल ने क्लासवार समय जारी किया—नर्सरी से 2 तक सुबह 9:30 बजे, क्लास 3 से 5 तक 9:45 बजे, क्लास 6 से 8 तक 9:55 बजे और क्लास 9 व उससे ऊपर 10:15 बजे पिकअप का समय तय किया गया।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि लवली पब्लिक स्कूल को सुबह 10:40 बजे कॉल आई, जिसमें स्कूल परिसर में विस्फोटक होने का दावा किया गया था। कॉल के बाद कई फायर टेंडर और एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुँचीं। एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को बाहर निकालकर स्कूल की घेराबंदी की गई।
अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरी कॉल और ई-मेल किसने भेजी।





