नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह फिर से 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। इस घटना से स्कूलों में अफरातफरी का माहौल बन गया और अभिभावकों में गहरी चिंता देखी गई।
स्कूलों में मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराए परिसर
- पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और रोहिणी सेक्टर-3 का अभिनव पब्लिक स्कूल समेत कई प्रतिष्ठित स्कूलों को धमकी मिली।
- बम निरोधक दस्ता, दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्कूल परिसर की सघन जांच की गई।
- कई स्कूलों को एहतियातन खाली कराया गया और कक्षाएं स्थगित कर दी गईं।
आतिशी का BJP पर हमला – “चार इंजन की सरकार भी नाकाम”
दिल्ली की पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने इन घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“आज 20 से ज़्यादा स्कूलों को बम धमकी मिली है! सोचिए बच्चों और अभिभावकों पर क्या बीत रही होगी। दिल्ली में भाजपा के चार इंजन की सरकार है – केंद्र, उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस और MCD – फिर भी बच्चों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है। ये बेहद शर्मनाक और स्तब्ध करने वाला है।”
सप्ताह में चौथी बार धमकी, डर का माहौल
- 14 जुलाई को 11 स्कूल और एक कॉलेज को
- 15 और 16 जुलाई को भी कई संस्थानों को
- अब 18 जुलाई को फिर से धमकी
- पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह किसी शरारती या आपराधिक गिरोह की ओर से दहशत फैलाने की सुनियोजित साजिश हो सकती है।
पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी भी स्कूल से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन हर अलर्ट को गंभीरता से जांचा जा रहा है।
एक महीने पहले भी मिली थी ऐसी धमकी
- दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज को भी एक महीने पहले धमकी मिली थी।
- हालांकि कॉलेज की छुट्टियों के कारण कोई जनहानि नहीं हुई थी।
दिल्ली में लगातार मिल रही बम धमकियों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है। जबकि पुलिस जांच में जुटी है, विपक्ष ने इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।