दरभंगा : लहेरियासराय थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित सिंह फार्मेसी दवा दुकान में सोमवार देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में लाइव कैद हुई है, जिसमें संदिग्धों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दी है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह दुकान खोलने पर यह देखकर हड़कंप मच गया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर से 1 लाख रुपये नगद तथा करीब 6 लाख रुपये की दवाइयाँ चोरी हो चुकी हैं।
दुकान की संचालिका ने कहा कि थाने से महज कुछ दूरी पर यह वारदात होना पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस गश्त सक्रिय रहती तो शायद यह घटना रोकी जा सकती थी।
पीड़िता ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।
Post Views: 47





