RANCHI : झारखंड के वरिष्ठ नेता और दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन के निधन से पूरे राज्य में गहरा शोक व्याप्त है। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के बड़े नेता और अधिकारी एकत्रित हुए। विधानसभा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और दो मिनट का मौन रखकर शिबू सोरेन को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, मंत्री इरफान अंसारी, दीपिका पांडे, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार, राधाकृष्ण किशोर सहित कई अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया। साथ ही, विधानसभा सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नेमरा (जिला रामगढ़) के लिए लेकर रवाना हुए। वहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी राजकीय सम्मान और पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत की जा रही है। सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।
