PATNA : चर्चित बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बेउर जेल से रिहा हो गए, रिहाई के बाद जैसे ही वह जेल से बाहर निकले बड़ी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद अनंत सिंह सीधे अपने आवास पहुंचे, जहां एक बार फिर उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह ने स्पष्ट किया कि वह आगामी चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश जी अगले 25 वर्षों तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जब उनसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मैं उन्हें जानता ही नहीं।
गौरतलब है कि अनंत सिंह सोनू-मोनू हत्याकांड मामले में जेल में बंद थे। मामला मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में हुई फायरिंग से जुड़ा है, जहां सोनू की मां द्वारा मंचमहला थाने में अनंत सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि अनंत सिंह की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच 50 से 60 राउंड गोलीबारी हुई थी।
अनंत सिंह ने अपने बचाव में कहा था कि जब फायरिंग की घटना हो रही थी, तब वह मौके पर नहीं थे, बल्कि रोड पर खड़े थे और जब तक वह पहुंचे, तब तक मामला शांत हो चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनू-मोनू गैंग ने एक गरीब परिवार को उनके घर से निकालकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई, तो वह पीड़ित परिवार की मदद के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां पहले से मौजूद गैंग के लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।