गिरिडीह। अर्धसैनिक बलो के सहयोग से बिहार एसटीएफ ने गिरिडीह की कैदी वाहन घटना में शामिल इनामी भाकपा माओवादी मोतीलाल किस्कू को संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। करीब 20 वर्षों से फ़रार इनामी नक्सली मोती लाल किस्कू को गिरिडीह के देवरी थाना इलाके से पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर फरार नक्सली मोती लाल को देवरी के गांव से गुरुवार रात में उस वक्त दबोचा गया जब वह अपने गांव में आराम फरमा रहा था। इसी दौरान जॉइंट ऑपरेशन में चकाई पुलिस और जवानों ने मोती लाल को दबोचा। जानकारी के अनुसार मोती लाल जमुई जिले के चकाई के चिहरा थाना इलाके के हरनी गांव का रहने वाला था, और पिछले 20 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय था । मोती लाल चकाई के जीवलाल पासवान हत्याकांड में शामिल था, इसके अलावा इसके खिलाफ जमुई और गिरिडीह के कई थानो में नक्सली घटना के केस दर्ज है।
मोतीलाल मुठभेड में मारे गये ज़ोनल कमेटी के सदस्य और इनामी नक्सली चिराग दा के दस्ते में भी शामिल था।और इसके दस्ते में एके 47 लेकर चलता था । गिरिडीह में 16 साल पहले हुए कैदी वाहन काण्ड में भी इसका नाम सामने आ रहा है। पुलिस सूत्र बता रहे है की मोती लाल किस्कू को गिरिडीह और जमुई के सीमावर्ती इलाके के पोझा बरमोरिया में नक्सलियो की ओर से छिपाए गए हथियार का भी पुख्ता जानकारी है । इसके गिरफ्तारी के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।





