खेसारी लाल यादव की तीसरी मुलाकात से सियासत गरम, सपा में एंट्री की अटकलें तेज

Share

लखनऊ : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की राजनीति में एंट्री की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं। साल 2025 में उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से तीसरी बार मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि खेसारी जल्द सपा में शामिल हो सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार को खेसारी लाल यादव ने लखनऊ स्थित अखिलेश यादव के आवास पर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा:

गीत-संगीत का साथ सहृदयता को जन्म देता है और सहृदयता संवेदना और सकारात्मकता को।

इस पोस्ट को खेसारी ने रिपोस्ट करते हुए लिखा:

जो भाव आपने शब्दों में कहे हैं भईया, उससे हर कलाकार का मन छू जाता है। आपके छोटे अनुज पर आपका स्नेह बना रहे।

खेसारी की यह तीसरी मुलाकात है:

  • 26 फरवरी, 2025 : अखिलेश यादव के आवास पर।
  • 16 मार्च, 2025 : खेसारी ने लखनऊ के होटल हयात में जन्मदिन मनाया, जहां अखिलेश यादव मौजूद थे और उन्होंने खुद खेसारी के साथ केक काटा।
  • 5 जुलाई, 2025 : ताज़ा मुलाकात, सपा प्रमुख के आवास पर।

राजनीतिक हलचलें और अटकलें

इस तीसरी मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि, अभी तक सपा या खेसारी लाल यादव की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जानकारों का मानना है कि यह कदम आने वाले विधानसभा चुनावों या लोकसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

क्यों चाहती है सपा खेसारी को?

  • खेसारी लाल यादव पूर्वांचल में अपार लोकप्रियता रखते हैं, खासकर युवाओं और ग्रामीण दर्शकों के बीच।
  • बीजेपी पहले से मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ (दिनेश लाल यादव) जैसे भोजपुरी कलाकारों को राजनीति में उतार चुकी है।
  • जानकारों का मानना है कि सपा खेसारी को बीजेपी के भोजपुरी चेहरे के मुकाबले में लाना चाहती है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930