खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के मथार के गंगा नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन STF और जिला पुलिस की साझा कार्रवाई में हुई है. जहां से पुलिस की टीम ने चार देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान पांच कारीगर भी गिरफ्तार हुआ है. जो सभी मुंगेर जिले का रहने वाला है.
एसपी राकेश कुमार ने आज बताया कि गिरफ्तार कारीगरों को पैसा देकर खगड़िया में हथियार बनाने के लिए बुलाया गया था. ये लोग किसके लिए काम करता था, इसका पता लगाया जा रहा है.
Post Views: 38





