कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली की सुबह, दृश्यता घटी, इंडिगो ने परामर्श जारी किया

Share

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का बड़ा हिस्सा आज सुबह कोहरा और धुआं (स्मॉग) की मोटी परत में लिपटा हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 483 दर्ज किया गया। यह वायु प्रदूषण की गंभीर श्रेणी है। धुंध के कारण इंडिगो ने यात्रियों के लिए सलाह जारी की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली और उससे सटे शहर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 483, पंडित पंत मार्ग में 417,बाराखंबा रोड पर 474 और अक्षरधाम इलाके में 493 दर्ज किया गया है। इससे पहले रविवार को भी हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। रविवार को देश भर में दिल्ली तीसरी स्थान पर सबसे अधिक प्रदूषित रही।

बोर्ड के अनुसार, रविवार को हवा पश्चिमी दिशा से पांच किलोमीटर प्रति घंटे के गति से चली। वहीं, अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 800 मीटर रही। पूर्वानुमान है कि सोमवार से मंगलवार के बीच हवा के बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू है। दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय सभी स्कूलों को नौवीं और 11वीं तक की क्लास हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दे चुका है। सरकार ने इस चरण के सभी प्रतिबंधों को लागू करते हुए सभी से इसका पालन करने का आग्रह किया है।

इधर साल का आखिरी महीना दिसंबर आधा गुजरने को है। सर्दी ने पूरे उत्तर भारत के साथ देश के कई हिस्सों में अपना असर तेज कर दिया है। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में तेज ठंडी हवा ने लोगों को कंपकंपा दिया है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, शीत लहर और घने कोहरे ने ठंड की धार और तीखी कर दी है। यह पहली बार है कि विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा जैसे क्षेत्रों में भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

इंडिगो ने एक्स पर जारी यात्रा सलाह में कहा, ” आज सुबह दिल्ली में सर्दियों की पहली धुंध दिख रही है और एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता भी कम है। मौसम बदलने के कारण इंडिगो के ऑपरेशन में बदलाव हो रहा है। इसलिए कुछ फ्लाइट्स को उड़ान भरने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। हम समझते हैं कि प्लान, शेड्यूल और कनेक्शन मायने रखते हैं और हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हमारी टीमें आपकी पूरी यात्रा के दौरान आपकी मदद के लिए मौजूद रहेंगी। धुंध के कारण सड़क पर ट्रैफिक भी धीमा हो सकता है। इसलिए हम सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट तक की यात्रा प्लान करते समय थोड़ा ज्यादा समय लेकर चलें। ”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031