कोरोना के मामलों में फिर से तेजी, एक्टिव केस 5,755 तक पहुंचे – स्वास्थ्य मंत्रालय ने की सतर्कता की अपील

Share

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या 5,755 तक पहुंच चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत दर्ज की गई है। हालांकि, मंत्रालय ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है, लेकिन सभी नागरिकों से सतर्कता बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 30 नए केस सामने आए हैं। फिलहाल यहां 592 एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि गुरुवार के बाद कोई नई मौत नहीं हुई है।

महाराष्ट्र में 114 नए मामले

राज्य में शुक्रवार को 114 नए संक्रमित मरीज मिले। जनवरी से अब तक यहां 1,276 केस और 18 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।

हरियाणा में 31 नए केस, 2 मरीज अस्पताल में

हरियाणा में शुक्रवार को 31 नए कोविड केस सामने आए हैं, जिनमें से 20 केस गुरुग्राम और फरीदाबाद से हैं। राज्य में 87 एक्टिव केस हैं और सिर्फ 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

तमिलनाडु में मास्क पहनने की सलाह

तमिलनाडु में 27 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां की सरकार ने बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। कुल एक्टिव केस 194 हैं।

केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य

केरल में 231 नए केस सामने आए हैं, जिससे यहां एक्टिव मामलों की संख्या 1,806 तक पहुंच गई है। राज्य सरकार ने लोगों से मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन राज्यों को सभी जरूरी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। नागरिकों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है।

Live वार्ता सुझाव: मास्क पहनें, भीड़ से बचें, हाथ धोते रहें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031