श्रावणी मेला 2025 : देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाईं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, 9 जुलाई से होगा संचालन शुरू

Share

पटना:  श्रावणी मेला 2025 के दौरान बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। रेलवे ने बिहार के विभिन्न हिस्सों से देवघर समेत अन्य तीर्थ स्थलों के लिए 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का परिचालन 9 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह कदम मेले के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

विशेष ट्रेनों का संचालन

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों का संचालन जयनगर, रक्सौल, दानापुर, जमालपुर, कटिहार, आसनसोल समेत बिहार और झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से किया जाएगा।

ये ट्रेनें प्रमुख रूट्स पर चलेंगी:

  • जयनगर–आसनसोल (05597/05598) – सप्ताह में 3 दिन
  • रक्सौल–देवघर (05545/05546) – सप्ताह में 3 दिन
  • दानापुर–साहिबगंज (03236/03235) – प्रत्येक रविवार
  • आसनसोल–पटना (03511/03512) – सप्ताह में 5 दिन
  • बढ़नी–देवघर (05028/05027) – प्रतिदिन
  • गोंदिया–मधुपुर (08855/08856) – विशेष तिथियों पर
  • जमालपुर–सुलतानगंज (03480/03479) – प्रतिदिन
  • जमालपुर–देवघर (03442/03441) – प्रत्येक रविवार
  • देवघर–गोड्डा (03444/03443) – प्रत्येक रविवार
  • जसीडीह, बैद्यनाथधाम, दुमका, गोड्डा के बीच MEMU स्पेशल ट्रेनें – प्रतिदिन

प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव में सुधार

रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्रा ने बताया कि जसीडीह स्टेशन पर मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को चढ़ने-उतरने में सुविधा हो। हालांकि राजधानी, वंदे भारत, हमसफर और दूरंतो जैसी चुनिंदा प्रीमियम ट्रेनों को इससे छूट दी गई है।

सुलतानगंज स्टेशन पर भी मिलेगा लाभ

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यशवंतपुर–अंग एक्सप्रेस, भागलपुर–अजमेर एक्सप्रेस, गया–कामाख्या एक्सप्रेस और मालदा टाउन–आनंद विहार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का 2 मिनट का विशेष ठहराव सुलतानगंज स्टेशन पर निर्धारित किया गया है।

बढ़ेगी कोचों की संख्या

बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई नियमित ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इनमें शामिल हैं:

  • हावड़ा–रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
  • हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस
  • गंगा सागर एक्सप्रेस
  • सियालदह–बलिया एक्सप्रेस

श्रद्धालु 9 जुलाई से 11 अगस्त तक इन विशेष ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं। ट्रेन नंबर, समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर टिकट बुक कराएं और भीड़ से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031