पिस्का मोड़ से राजभवन तक अब सिर्फ 3 मिनट का सफर, 4.2 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर देगा ट्रैफिक जाम से राहत
रांची: राजधानी रांचीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कांटाटोली और सिरम टोली फ्लाईओवर के बाद अब रांची को 3 जुलाई को एक और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा मिलने जा रहा है — रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर। इस 4.2 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मार्ग का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
पिस्का मोड़ से राजभवन अब सिर्फ 3 मिनट में
अब तक पिस्का मोड़ से राजभवन तक का सफर 45 मिनट लेता था, लेकिन इस कॉरिडोर के शुरू होते ही यह दूरी मात्र 3 मिनट में तय की जा सकेगी। यह कॉरिडोर ट्रैफिक की भीषण समस्या से निजात दिलाने के साथ-साथ रांची की सुंदरता और आधुनिकता का प्रतीक बनेगा।
आधुनिक तकनीक और देशभक्ति का संगम
एलिवेटेड कॉरिडोर को अत्याधुनिक रूप देने के लिए दोनों किनारों पर चमचमाती स्टील शील्ड लगाई गई है। वहीं सड़क पर तिरंगे के तीन रंग — केसरिया, सफेद और हरा उकेरे गए हैं, जो देशभक्ति की भावना को जागृत करेंगे। इंजीनियर सुमन दास के अनुसार, मंगलवार से कॉरिडोर की रेज़र लाइटिंग व्यवस्था शुरू हो जाएगी, जिससे रात में यह मार्ग दूधिया रोशनी से जगमगाता नजर आएगा।
ऑटोमैटिक लाइटिंग से मिलेगा मॉडर्न सिटी जैसा अनुभव
कॉरिडोर पर लगभग 400 स्वचालित लाइटें लगाई गई हैं, जो हर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जलेंगी। यह ऑटोमैटिक लाइटिंग सिस्टम पूरी तरह सेंसर बेस्ड होगा, जिससे यातायात व्यवस्था में और भी सुविधा होगी।
लोकार्पण समारोह के लिए हाईटेक पंडाल तैयार
पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी ग्राउंड में भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारियां चल रही हैं। यहां 5,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था वाले वाटरप्रूफ हाईटेक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। समारोह स्थल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
रातू रोड रांची के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल है, जहां प्रतिदिन लगभग 5,000 ऑटो व ई-रिक्शा चलते हैं। अक्सर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। एलिवेटेड कॉरिडोर से न केवल इस समस्या का समाधान होगा, बल्कि आम जनता को तेज और सुगम आवागमन की सुविधा भी मिलेगी। रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर न सिर्फ रांची के यातायात को बदल देगा, बल्कि यह राजधानी को एक मॉडर्न सिटी की पहचान भी देगा। उद्घाटन के बाद यह रांचीवासियों के लिए गर्व और सुविधा, दोनों का प्रतीक बनेगा।